कोर्ट ने AAP विधायक को दोषी ठहराया, AAP के हर नेता पर कलंक- प्रवीण शंकर कपूर

केजरीवाल माफी मांगें -रामवीर सिंह बिधूड़ी

0 55

नई दिल्ली

डॉक्टर की आत्महत्या  के मामले में बुधवार को कोर्ट ने आप विधायक प्रकाश जरवाल  को दोषी ठहराया है इसको लेकर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक प्रकाश जरवाल दक्षिण दिल्ली में टैंकर माफिया के संरक्षक हैं और 2021 में उनके चुनाव क्षेत्र के एक डाक्टर ने आत्महत्या कर एक पत्र छोड़ा था। जिसमे विधायक प्रकाश जरवाल को अपने आर्थिक एवं मानसिक उत्पीड़न का दोषी ठहराया था। इसके बाद वह जेल मे रहे और वर्तमान में जमानत पर बाहर थे। उन्होंने कहा कि विधायक को हत्या को दोषी ठहराया जाने के बाद विधानसभा सदस्यता खत्म हो जानी चाहिए।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष  रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि भाजपा ने इस मामला का उस समय विरोध किया था लेकिन, केजरीवाल  अरविंद केजरीवाल ने अपने विधायक बचाव किया था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को डॉक्टर की हत्या में विधायक के बचाव में केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए।  वहीं दूसरी ओर दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी आज एक काली पार्टी है जिसके हर नेता पर कलंक है।

Leave A Reply