लोकसभा चुनाव में आप की जमानत जब्त – कपिल मिश्रा

0 172

नई दिल्ली 

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए  मंगलवार को  दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है इसको लेकर भाजपा उपध्याक्ष कपिल मिश्रा ने अपने एक्स पर कहा है कि AAP की दिल्ली की लोकसभा उम्मीदवारों लिस्ट एक हताश, निराश और पराजित मानसिकता का प्रतीक है इनमें से कोई एक उम्मीदवार भी जमानत नहीं बचा पाएगा उम्मीदवारों के नाम देखकर लगता है केजरीवाल चुनाव शुरू होने से पहले ही हार मान चुके हैं

बाते दें कि आम आदमी पार्टी ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट नई दिल्ली सोमनाथ भारती, साउथ- सही राम, वेस्ट- महाबल मिश्रा
ईस्ट- कुलदीप कुमार है वहीं दूसरी ओर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता कुरुक्षेत्र से  उम्मीदवार है

Leave A Reply