पार्षद योगेश वर्मा वजीरपुर के निगम स्कूल में बच्चों को सैंडल बाटें

0 85

नई दिल्ली

दिल्ली नगर निगम वार्ड संख्या-64 के निगम पार्षद  योगेश वर्मा ने बुधवार को वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित निगम स्कूलों में बच्चों को सैंडल का वितरण किया गया। इस अवसर पर योगेश वर्मा के अतिरिक्त मंडल अध्यक्ष अरविंद लाकड़ा,  देवेन्द्र पासवान व कार्यकर्ता उपस्थित रहें। योगेश वर्मा ने बताया कि नगर निगम के स्कूलों में गरीब परिवार के बच्चे अधिक संख्या में पढ़ते हैं जिन्हें निगम द्वारा समय-समय पर वर्दी, किताबें व जूते उपलब्ध कराये जाते हैं। बच्चे जब स्कूल से पढ़कर घर जाते हैं तो उनके पास घर में पहनने के लिए सैंडल/चप्पल नहीं होते जिस कारण वे नंगे पैर चलने को मजबूर होते हैं और इस कारण वे तरह-तरह की बीमारियों के चपेट में आते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि निगम के केशवपुरम जोन के अंतर्गत निगम स्कूलों में 7000 बच्चे पढ़ते हैं और आने वाले दिनों में प्रतिदिन विभिन्न स्कूलों में बच्चों को सैडल का वितरण किया जायेगा जिससे बच्चों का पढ़ाई के प्रति रूझान बढ़ेगा और वे पढ़-लिखकर देश के अच्छे नागरिक बन सकेंगें। वर्मा ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी का कहना है कि हम कोई भी हित का कार्य करें तो उसका लाभ समाज के अंतिम वर्ग तक अवश्य पहुंचना चाहिए।
Leave A Reply