Budget 2024: देश के मिडिल क्लास और छोटे व्यापारियों को बजट से निराशा- CTI

इनकम टैक्स में मिडिल क्लास को नहीं मिली बजट में राहत - इनकम टैक्स में छूट सीमा पिछले 9 सालों से 2.5 लाख ही बनी हुई है

0 123

नई दिल्ली

देश में 1 फरवरी 2024 को  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश कर दिया है. इस बार के बजट देखा जाए तो बहुत महत्वपूर्ण था  लेकिन, देश के छोटे व्यापरियों के लिए कुछ खान नहीं हुआ । उन लोगों के हाथ सिर्फ मयूसी लगी. क्योंकि व‍ित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पुरानी टैक्स दर को ही बरकरार रखा है. सांसद में व‍ित्‍त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा था क‍ि हम परंपराओं का पालन कर रहे हैं और इसी के साथ कहा कि टैक्स दर में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा रहा है. वहीं साल 2019 में अंतरिम बजट के दौरान तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने टैक्‍सपेयर्स को बड़ी राहत दी गई थी. इसको लेकर भी सभी को उम्मीगें इस वजट में काफी ज्यादा जताई जा रही थीं

CTI चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बजट पर निराशा जाहिर करते हुए बताया कि इनकम टैक्स में 5 प्रतिशत और 20 प्रतिशत के बीच 10 प्रतिशत का टैक्स स्लैब वापस लाया जाना चाहिए था. मिडिल क्लास लोगों की चिंता है कि 9 साल से इनकम टैक्स में छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये ही बनी हुई है. इसको 5 लाख कर देना चाहिए था.  सालाना 7 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगने के बावजूद सालाना 2.5 लाख रुपए से ज्यादा की आय होने पर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करनी पड़ती है. इनकम टैक्स छूट सीमा बढ़ने से मिडिल क्लास के उन करोड़ों टैक्स पेयर्स को लाभ होता, जिन्हें टैक्स ना होने के बावजूद रिटर्न जमा करानी पड़ती है. कार्पोरेट्स एवं बड़ी कंपनियों को बैंक लोन 8 – 10% की ब्याज दर से मिल जाता है, लेकिन मिडिल क्लास और छोटे व्यापारियों के लिए केन्द्र सरकार की जो मुद्रा योजना है.  इनकम टैक्स में मिडिल क्लास के लोगों को बजट में बिल्कुल भी राहत नहीं मिली है.  इससे पहले इनकम टैक्स में छूट सीमा पिछले 9 सालों से 2.5 लाख ही बनी हुई है. अभी कर इस सीमा में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

 

Leave A Reply