LUCKNOW: शहर में सफाई व्यवस्था हैदराबाद की कम्पनी के हवाले, पांच जोनों की जिम्मेदारी

महापौर और नगर आयुक्त ने शहर के पांच जोन में सफाई व्यवस्था संभालने जा रही हैदराबाद की कंपनी रामकी को अवॉर्ड लेटर सौंपा

0 107

लखनऊ
लखनऊ शहर में पांच जोन में सफाई व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी हैदराबाद की कंपनी रामकी को मिली है। महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कंपनी रामकी को रविवार अवॉर्ड लेटर सौंप दिया। महापौर ने कंपनी को तय समय सीमा में काम शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कंपनी को उच्च तकनीक प्रयोग कर शहर को साफ रखने को कहा है।
रामकी शहर के जोन एक, तीन, चार, छह और सात में सफाई करेगी। महापौर सुषमा खर्कवाल ने कंपनी प्रतिनिधियों को निर्धारित समय सीमा में काम शुरू करने का निर्देश दिया है।
कंपनी को मिली जिम्मेदारी
1- आवंटित जोन के सीमा क्षेत्र के घरों, प्रतिष्ठानों के कूड़े को अलग-अलग उठाना होगा।
2- उठाए गए कूड़े को नगर निगम के शिवरी प्लांट तक अपने वाहनों से पहुंचना होगा।
3- जोन की सड़क नालियों की सफाई के साथ डस्ट, सिल्ट उठान भी प्लांट पहुंचना होगा।
4- एमआरएफ सेंटर, ट्रांसफर स्टेशन के रखरखाव और संचालन का भी काम करना होगा।
5- वार्ड की सफाई व्यवस्था कूड़ा उठान का संपूर्ण दायित्व कंपनी का होगा।

Leave A Reply