LUCKNOW के BSA बने राम प्रवेश, BSA स्तर के पांच अधिकारियों का तबादला

हरदोई में डायट में तैनात वरिष्ठ प्रवक्ता हैं राम प्रवेश

0 345

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में मंगलवार को बीएसए स्तर के पांच अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। हरदोई में डायट में तैनात वरिष्ठ प्रवक्ता राम प्रवेश को लखनऊ का नया बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है जबकि गोतमबुद्धनगर में डायट में तैनात वरिष्ठ प्रवक्ता राहुल पवार को गौतमबुद्धनगर का नया बीएसए बनाया गया है।
वहीं प्रयागराज स्थित राजकीय मॉडल इनडर कालेज, कमलानगर बहरिया की प्रधानाचार्य उपासना रानी वर्मा को कन्नौज की बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। वहीं बाराबंकी में डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता हरिकेश यादव ललितपुर के बीएसए बनाये गये हैं। जबकि ललितपुर के बीएसए रामपाल ललिलतपुर में ही वहीं के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद भेजा गया है।

Leave A Reply