पूरी होगी आशा वर्कर्स की मांग, मंत्री ने दिया आश्वासन

0 692

नई दिल्ली
15 हजार वेतन, सरकारी कर्मचारी का दर्जा सहित अन्य मांगों को लेकर सिविल लाइन पर विरोध प्रदर्शन कर रही आशा वर्कर्स की मांग जल्द पूरी हो सकती है। बुधवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने धरना स्थल पर पहुंचकर आशा वर्कर्स को उनकी मांग पूरा करने का आश्वासन दिया।


दिल्ली आशा वर्कर्स एसोसिएशन (दावा  यूनियन) के तरफ से घोषित आशा वर्कर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल के 72वें दिन मंत्री  सौरभ भारद्वाज धरना स्थल पर आकर मांगो को मानने का एलान किया। उन्होंने बताया की यूनियन के साथ 7 नवम्बर 2023 को मांगो पर चर्चा हुई थी और उसका मिनट्स बनाकर यूनियन को दे दिया गया है।


दावा यूनियन के तरफ से घोषणा किया गया की कोर कमेटी की मीटिंग कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
दावा यूनियन की कार्यकारी अध्यक्ष  शिक्षा राणा, अध्यक्ष सोनू, महासचिव उषा ठाकुर, सरोज,  कुसुम, रेखा शर्मा,  रेणु के अलावा और एआईयूटीयूसी के  राज्य अध्यक्ष हरीश त्यागी, सचिव मैनेजर चौरसिया, ने भी अपनी बत रखी। सभा का संचालन प्रकाश देवी ने किया।

Leave A Reply