दिल्ली में कोरोना से छह मरीजों ने तोड़ा दम, जाने कितने आए नए मामले

दिल्ली में कोरोना के छह हजार से अ​धिक है ए​क्टिव मामले

0 79
नई दिल्ली
दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। शनिवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक छह मरीजों की मौत हो गई। जबकि कोरोना के 1515 नए मामले सामने आए। वहीं 1734 मरीजों को छुट्टी दी गई, दिल्ली मे कोरोना की जांच के लिए शुक्रवार को 5725 लोगों की जांच हुई जिसमें 26.46 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। दिल्ली में कोरोना के ए​क्टिव केस बढ़ कर 6271 हो गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 4395 और अस्पतालों मे 361 मरीज भर्ती हैं।
Leave A Reply