लखनऊ के 1090 चौराहे पर कूलिंग पॉइंट का महापौर ने किया उद्घाटन, बोलीं- रैनबसेरों में भी गर्मी से राहत की हुई है व्यवस्था

जीएसटी भवन, जीपीओ, भार्गव पेट्रोल पंप रोड और नगर निगम मुख्यालय सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर भी बने हैं ऐसे कूलिंग पॉइंट्स: महापौर

81

इंडिन्यूज़लाइन, लखनऊ:

लखनऊ शहर में लगातार बढ़ती गर्मी और हीट वेव से राहगीरों, कामकाजी लोगों और जरूरतमंदों को राहत देने के लिए 1090 चौराहे पर विशेष कूलिंग पॉइंट की स्थापना की है। गुरूवार को महापौर सुषमा खर्कवाल ने इसका उद्घाटन किया। मौके पर नगर आयुक्त गौरव कुमार भी मौजूद रहे।

नगर निगम के संचालित 25 रैनबसेरों में भी गर्मी से राहत देने की व्यवस्था

महापौर खर्कवाल ने बताया कि जीएसटी भवन, जीपीओ, भार्गव पेट्रोल पंप रोड और नगर निगम मुख्यालय सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर भी ऐसे कूलिंग पॉइंट्स बनाए किए गए हैं। जहां पंखे, कूलर, सोफा ठंडा पानी और गुड़ जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा संचालित 25 रैनबसेरों में भी गर्मी से राहत देने की व्यवस्था की गई है।

शहर के 150 से अधिक स्थानों पर कैनोपी लगाकर शीतल जल की कराई व्यवस्था

महापौर ने यह भी बताया कि जलकल विभाग के सहयोग से शहर के 150 से अधिक स्थानों पर कैनोपी लगाकर शीतल जल की व्यवस्था की गई है। इन जलपान केंद्रों पर मटकों में स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध है, जिससे राहगीरों, श्रमिकों, रिक्शा चालकों और फुटपाथ पर काम करने वाले लोगों को राहत मिल रही है। यह व्यवस्था विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी है जो पूरे दिन खुले में कार्य करते हैं।

Comments are closed.