लखनऊ के अमीनाबाद की तीन दवा फर्मों पर FSDA के ताबड़तोड़ छापे, तीनों को कराया बंद
जांच में दोषी पाए जाने पर इन फर्मों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त
इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ:
नकली दवा के शक में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (FSDA) की टीम ने लखनऊ में अमीनाबाद की तीन फर्मों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इससे दवा मार्केट में हड़कंप मच गया। संचालक अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे। वहीं FSDA की टीम ने एक दुकान से दवा के दो नमूने जांच के लिए एकत्र किए हैं। अग्रिम आदेशों तक तीनों फर्मों बंद कराया गया। जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर इन फर्मों के लाइसेंस को भी निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
Zydus से कंपनी के नाम की नकली दवा के अवैध कारोबार की मिली थी शिकायत
FSDA के सहायक आयुक्त ब्रजेश कुमार ने बताया कि Zydus Healthcare Limited के प्रतिनिधि ने कंपनी के नाम की नकली दवा के अवैध कारोबार की शिकायत की थी। कंपनी के श्रम्बोपोहब ऑनमेंट की भारी मात्रा में क्रय-विक्रय कुछ संदिग्ध फर्मों द्वारा किए जाने की शिकायत थी। इसके बाद FSDA के अफसरों ने ड्रग इंस्पेक्टर नीलेश कुमार शर्मा व संदेश मौर्य को लेकर छापेमारी के लिए टीम गठित की। टीम ने दवा कंपनी Zydus के प्रतिनिधि के साथ अमीनाबाद की तीना फर्मों में छापेमारी की।
Related Posts
Comments are closed.