दिल्ली के अधिवेशन में उठी नर्सिंग में निजीकरण को बंद करने की मांग, पुरानी पेंशन बहाली पर भी मिला यह आश्वासन?
राजकीय नर्सेज संघ ने निजीकरण से होने वाली दिक्कतों को भी विस्तार से बताया
इंडिन्यूजलाइन, दिल्ली/लखनऊ:
ऑल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेज फेडरेशन (AIGNF) के अधिवेशन में नर्सिंग सेवा में निजीकरण को बंद करने की मांग की गई है। पुरानी पेंशन बहाली के लिए फेडरेशन से सरकार को पत्र लिखने को भी कहा गया है। अधिवेशन में राजकीय नर्सेस संघ उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष शर्ली भण्डारी एवं महामंत्री अशोक कुमार ने निजीकरण से होने वाली दिक्कतों को भी विस्तार से बताया।
नर्सेज संघ के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी पहुंचे थे
नई दिल्ली स्थित लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के आडिटोरियम में आयोजित अधिवेशन में राजकीय नर्सेज संघ के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी पहुंचे थे। महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि अधिवेशन में खुराना जी को नेशनल एडवाइजऱ नियुक्त किया गया। अशोक कुमार ने आठवें वेतन आयोग में नर्सिंग संवर्ग को एक देश एक वेतन भत्ते की देने की मांग रखी।
Related Posts
Comments are closed.