सपा की सरकार बनने पर लखनऊ में सुहेलदेव की मूर्ति लगवाकर करेंगे सम्मान- अखिलेश यादव
स्वाभिमान सम्मान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के सुझाव पर अमल करेगी सपा
इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ:
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर लखनऊ स्थित गोमती रिवर फ्रंट पर महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति लगवाकर उनका सम्मान किया जाएगा। उनके शौर्य के अनुरूप अष्टधातु की विशाल तलवार भी होगी, जो सोने की तरह चमकेगी। अखिलेश ने महाराजा सुहेलदेव को वीर योद्धा बताया। वह शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय स्थित लोहिया सभागार में सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
स्वाभिमान सम्मान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के सुझाव पर अमल करेगी सपा
सपा प्रमुख ने कहा कि स्वाभिमान सम्मान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जो सुझाव दिए हैं समाजवादी पार्टी उसपर अमल करेगी। इस दौरान सुहेल देव सम्मान स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र राजभर भी शामिल रहे। अखिलेश ने कहा कि सपा की ही तरह इस पार्टी और महेन्द्र राजभर के समाज के लोग जातिगत जनगणना के पक्ष में है। ये लोग भी चाहते थे कि जातीय जनगणना हो और जनसंख्या के हिसाब से हक और सम्मान मिले।
Related Posts
Comments are closed.