जातिगत जनगणना पर यू-टर्न पहलगाम की घटना से ध्यान भटकाने का प्रयास- संजय सिंह

बिहार चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए मोदी सरकार ने लिया यू-टर्न

105

इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ:
राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी (AAP) के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने जातिगत जनगणना पर पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार के यू-टर्न पर सवाल खड़ा करते हुए इसे पहलगाम की घटना से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास बताया। साथ ही यह भी कहा कि बिहार चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए भाजपा अब जातीय जनगणना की हिमायत कर रही है।

भाजपा ने हमेशा जनगणना का विरोध किया
लखनऊ में गोमतीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने हमेशा जनगणना का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के जातीय जनगणना के फैसले को लेकर विपक्ष के सभी दल एकमत है और उनके फैसले का स्वागत भी करते हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जाति जनगणना होना ही चाहिए, इसमें कोई दो मत नहीं है, हमने भी जातीय जनगणना का पुरजोर समर्थन किया है।

प्रधानमंत्री ने खुद कहा था- “जो जातीय जनगणना की बात करता है वह पाप करता है..”

संजय सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने खुद कहा था की जो जातीय जनगणना की बात करता है वह पाप करता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अनुराग ठाकुर ने भी इसके खिलाफ बयान दिए थे। इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जातिगत जनगणना को लेकर भाजपा से तीन बड़े सवाल भी पूछे।

केंद्र सरकार जनगणना की तारीख तय करे
कहा कि केंद्र सरकार जनगणना की तारीख तय करे। कहीं इस मुद्दे का हाल भी महिला आरक्षण जैसा न हो। जिसे कानून बनने के बावजूद लागू करने की कोई समय सीमा नहीं है। बजट क्यों नहीं तय हुआ? सरकार ने अब तक जातिगत जनगणना के लिए कोई बजट नहीं घोषित किया है। संजय सिंह ने पूछा कि आरक्षण पर रोडमैप क्या है? अगर जातिवार आंकड़े आ भी गए तो भाजपा बताए कि इसके बाद वह क्या कदम उठाएगी? क्या आरक्षण बढ़ाया जाएगा? कोर्ट पहले ही तमिलनाडु जैसे राज्यों में 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण पर रोक लगा चुका है।

एससी-एसटी व ओबीसी की हिस्सेदारी पर भी सवाल
संजय सिंह ने एससी-एसटी व ओबीसी की हिस्सेदारी पर भी सवाल उठाए। बताया कि 3 और 4 मई को प्रयागराज में आम आदमी पार्टी का दो दिन के प्रशिक्षण के लिए संकल्प शिविर लगेगा। जिसमें अलग-अलग विषयों पर पार्टी के वक्ता अपने विचार रखेंगे। शिविर में अध्यक्ष, प्रभारी, महामंत्री, प्रांतों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठों एवं जिला अध्यक्ष सभी लोग रहेंगे, जिसमें हम आत्ममंथन करके उत्तर प्रदेश की राजनीति को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।

Comments are closed.