जातिगत जनगणना पर यू-टर्न पहलगाम की घटना से ध्यान भटकाने का प्रयास- संजय सिंह
बिहार चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए मोदी सरकार ने लिया यू-टर्न
इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ:
राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी (AAP) के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने जातिगत जनगणना पर पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार के यू-टर्न पर सवाल खड़ा करते हुए इसे पहलगाम की घटना से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास बताया। साथ ही यह भी कहा कि बिहार चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए भाजपा अब जातीय जनगणना की हिमायत कर रही है।
भाजपा ने हमेशा जनगणना का विरोध किया
लखनऊ में गोमतीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने हमेशा जनगणना का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के जातीय जनगणना के फैसले को लेकर विपक्ष के सभी दल एकमत है और उनके फैसले का स्वागत भी करते हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जाति जनगणना होना ही चाहिए, इसमें कोई दो मत नहीं है, हमने भी जातीय जनगणना का पुरजोर समर्थन किया है।
प्रधानमंत्री ने खुद कहा था- “जो जातीय जनगणना की बात करता है वह पाप करता है..”
Related Posts
Comments are closed.