समाजसेवा और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में सक्रिय अरविंद अनुरागी को अखिल भारतीय कोरी-कोली समाज का छतरपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी विजय वर्मा ने अपने निवास पर उनका स्वागत कर सम्मान किया।
अरविंद अनुरागी मेरे छोटे भाई जैसे, हमेशा समाज के उत्थान के लिए कार्य किया
विजय वर्मा ने कहा, “अरविंद अनुरागी मेरे छोटे भाई जैसे हैं और उन्होंने हमेशा समाज के उत्थान के लिए ईमानदारी और निष्ठा से कार्य किया है। आज जब उन्हें समाज ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, तो मेरा विश्वास है कि वह इस भूमिका को पूरी निष्ठा से निभाएंगे।” उन्होंने कहा,” मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह सदैव समाज की सेवा में ऐसे ही अग्रसर रहें।”
Comments are closed.