लखनऊ: प्राथमिकता देते हुए आयुष प्रोवाइडर्स टीबी उन्मूलन में करें सहयोग- CMO
स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान और एचएलएफ़पीपीटी संस्था के सहयोग से सीएमओ कार्यालय में आयोजित आयुष प्रोवाइडर्स के संवेदीकरण कार्यक्रम को किया संबोधित
इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ
लखनऊ के CMO डॉ. N.B. सिंह ने कहा है कि प्राथमिकता देते हुए आयुष प्रोवाइडर्स टीबी उन्मूलन में सहयोग करें। वह मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान और एचएलएफ़पीपीटी संस्था के सहयोग से सीएमओ कार्यालय में आयोजित आयुष प्रोवाइडर्स के संवेदीकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
टीबी रोगी की पहचान, जांच और पुष्टि होने पर इलाज शुरू करना अहम
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. A.K. सिंघल ने आयुष प्रोवाइडर को संबोधित करते हुए कहा कि टीबी उन्मूलन में शीघ्र संभावित टीबी रोगी की पहचान, जांच और पुष्टि होने पर इलाज शुरू करना अहम है। इस क्रम में उन्होंने आयुष प्रोवाइडर से सहयोग करने की अपील की।
टीबी के संभावित लक्षण दिखते ही रोगी को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर भेजें
Related Posts
Comments are closed.