लखनऊ DRM ने चारबाग रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, राजस्व को बढ़ाने में पार्सल में सुधार के दिए निर्देश

स्थानीय व्यापारियों के साथ उचित सामंजस्य बनाने एवं उनको अधिक से अधिक लाभान्वित करने की कार्यपद्धति अपनाते हुए कार्य करने की सलाह

75

इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ (मुकेश कुमार)
उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के DRM एस. एम. शर्मा ने मंगलवार को चारबाग स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य रूप से पार्सलघर के अभिलेखों को देखा तथा कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी ली।

रेल के राजस्व में वृद्धि के लिए दिए यह निर्देश

DRM ने रेल के राजस्व में वृद्धि के लिए वाणिज्य विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को माल यातायात में निरंतर सुधार करते हुए पारदर्शी एवं सुगम नीतियों के आधार पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही स्थानीय व्यापारियों के साथ उचित सामंजस्य बनाने एवं उनको अधिक से अधिक लाभान्वित करने की कार्यपद्धति अपनाते हुए कार्य करने की सलाह दी।

DRM ने इस अवसर पर पार्सल की बुकिंग कराने आए रेल उपभोक्ता, स्टेशन पर कार्यरत कुलियों एवं कर्मचारियों के साथ बात चीत की तथा उनकी समस्याओं को शीघ्र निस्तारण का आश्वासन भी दिया।

मौके पर यह रेल अफसर व कर्मी रहे मौजूद

निरीक्षण में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) गौरव दीक्षित,सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी व स्टेशन निदेशक समेत वाणिज्य विभाग के कर्मचारी शामिल रहे।

Comments are closed.