धर्मात्मा निषाद का भाई कांग्रेस में शामिल, धर्मात्मा ने मंत्री डॉ. संजय निषाद पर आरोप लगाकर दे दी थी जान

लखनऊ स्थित कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

94

इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ
महाराजगंज से निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव रहे स्व. धर्मात्मा निषाद के भाई परमात्मा निषाद ने कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कार्यालय में मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

अजय राय ने परमात्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई
इस अवसर पर अजय राय ने परमात्मा निषाद के गले में कांग्रेस तिरंगा पट्टिका पहनकर एवं पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर उन्हें विधिवत रूप से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई एवं उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। यह जानकारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ सीपी राय ने दी।

कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद पर आरोप लगाकर की थी खुदकुशी
उत्तर प्रदेश में एनडीए के सहयोगी और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद पार्टी के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नरकटहा के टोला नरकटहा खुर्द निवासी युवा कार्यकर्ता धर्मात्मा निषाद ने इसी साल 16 फरवरी को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

सुसाइड से पहले सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर लगाया था आरोप
सुसाइड से पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर पार्टी अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद व उनके पुत्र पूर्व सांसद प्रवीण निषाद व चौरीचौरा के विधायक श्रवण निषाद पर उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया था। जिस पर डॉ. संजय निषाद ने अपनी सफाई में कहा था कि धर्मात्मा का निधन मेरे लिए बहुत दुखद है लेकिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट से जो टिप्पणी की गई है वो गलत है। वह ऐसा कभी नहीं कर सकता। डॉ. संजय निषाद ने इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग भी उठाई थी।

Comments are closed.