इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ
परिवहन निगम लखनऊ-अयोध्या रोड समेत चिन्हित पांच अलग-अलग शहरों से एसी की 50 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करेगा। इसके लिए बुधवार को मुख्यालय में परिवहन निगम एवं आर.जी. मोबिलिटी के बीच MOU पर हस्ताक्षर किए गए।
निगम 2.5 से 2.7 प्रति किमी. की दर से एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज लेगा
परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनुबंध के अनुसार ई-बसों का संचालन रिवेन्यू शेयरिंग के आधार पर किया जायेगा। निगम आर.जी. मोबिलिटी से 2.5 से 2.7 प्रति किमी. की दर से एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज लेगा।
मंत्री ने बताया कि कुल 50 एसी ई- बसों का संचालन किया जायेगा। इसमें कानपुर-रायबरेली एवं कानपुर-लखनऊ रोड पर 15-15, कानपुर-प्रयागराज पर 10 व लखनऊ-अयोध्या तथा अयोध्या-वाराणसी रोड पर 05-05 बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा एवं पर्यावरण हितैषी होने के वजह से वातावरण को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। साथ ही यात्रियों को सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा मुहैया होगी।
MD की मौजूदगी में MOU पर हस्ताक्षर
प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर की मौजूदगी में परिवहन निगम की तरफ से मुख्य प्रधान प्रबंधक (टेक्निकल) एवं आर.जी. मोबिलिटी की ओर से सर्गेई अलेक्जेंडरोविच ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। मौके पर जीएम अनिल कुमार, जीएम अमर नाथ सहाय, सलाहकार संचालन आरएन वर्मा आदि भी मौजूद रहे।
Comments are closed.