यूपी के सरकारी अस्पतालों से हटाये जा रहे आउटसोर्स कर्मी, पेंशन ले रहे पूर्व सैन्यकर्मियों की तैनाती से बढ़ा आक्रोश
सीएम से पूर्व सैन्यकर्मियों की तैनाती के आदेश को निरस्त करने की मांग, संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ ने भेजा पत्र
इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ
प्रदेश भर के सभी सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा में पूर्व सैन्यकर्मियों की तैनाती के बाद बड़े पैमाने पर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को कार्यमुक्त किया जा रहा है। चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशालय से संबंधित आदेश के बाद जिलों में तैनात सीएमओ द्वारा कर्मचारियों को हटाए जाने से संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ में भारी आक्रोश है। साथ ही एक ओर सैनिक कल्याण निगम से ही इन पूर्व सैन्यकर्मियों तो दूसरी तरफ जेम पोर्टल अनुबंध पर कर्मचारियों की तैनाती के आदेश से नाराजगी है।
Related Posts
Comments are closed.