बाराबंकी में लखनऊ के इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, पिकअप व थार में हुई थी टक्कर, विवाद में समझाने पहुंचा तो ले ली जान
अभी नहीं हुई थी शादी, दो भाइयों में छोटा था मृतक
इंडिन्यूज लाइन, लखनऊ/बाराबंकी: (मुकेश कुमार)
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी शहर कोतवाली में लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर रविवार शाम थार और पिकअप में टक्कर हुई। इसके बाद युवकों व पिकअप चालक में बहस होने लगी। इसी बीच विवाद में समझाने पहुंचे लखनऊ के फतेहगंज नाका निवासी बाइक सवार सुमित ओझा (20) की जीप सवार युवकों में से एक ने गोली मारकर हत्या कर दी।
सुमित हाईवे किनारे स्थित एक कंपनी में इंजीनियर था
रात करीब 11:00 बजे शहर कोतवाली में मौजूद भाभी अपराजिता ने बताया कि सुमित हाईवे किनारे स्थित एक कंपनी में इंजीनियर था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। दो भाइयों में वह छोटा था। देर रात कोतवाली में परिजन मौजूद रहे।
केवाड़ी गांव के मोड़ के पास लाल रंग की एक थार जीप और पिकअप में हुई थी हल्की सी टक्कर
पुलिस ने बताया कि शाम करीब छह बजे लखनऊ- अयोध्या नेशनल हाईवे पर केवाड़ी गांव के मोड़ के पास लाल रंग की एक थार जीप और पिकअप में हल्की सी टक्कर हो गई थी। जीप पर सवार दो-तीन युवक नीचे उतरे और पिकअप चालक से विवाद होने लगा। इस बीच लखनऊ की ओर जा रहा बाइक सवार सुमित वहीं रुक गया।
Related Posts