लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल के नए निदेशक बने डॉ. दिनेश कुमार, बोले- मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज दिलवाना ही उनकी प्राथमिकता

डॉ. भानू प्रताप सिंह कल्याण को निदेशक चिकित्सा उपचार के पद पर भेजा गया

0 168

इंडिन्यूज लाइन, लखनऊ:
प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के निदेशक ग्रेड के चार चिकित्साधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। डॉ. दिनेश कुमार लखनऊ स्थित बलरामपुर अस्पताल के नये निदेशक होंगे। वे अभी निदेशक मातृ एवं शिशु कल्याण के पद पर तैनात थे। जिला महिला अस्पताल प्रयागराज की प्रमुख अधीक्षिका डॉ. कजली गुप्ता को निदेशक परिवार कल्याण महानिदेशालय में मातृ एवं शिशु कल्याण निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।

डॉ. भानू प्रताप सिंह कल्याण को निदेशक चिकित्सा उपचार के पद पर भेजा गया
निदेशक स्वास्थ्य डॉ. भानू प्रताप सिंह कल्याण को निदेशक चिकित्सा उपचार के पद पर भेजा गया है जबकि महानिदेशालय में अपर निदेशक (नियोजन एवं बजट) के पद पर तैनात डॉ. कविता आर्या को निदेशक स्वास्थ्य बनाया गया है। इन सभी को नये तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में शासन के विशेष सचिव धीरेंद्र सिंह सचान ने शुक्रवार को इसका आदेश जारी कर दिया।

मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज दिलवाना ही उनकी प्राथमिकता- डॉ. दिनेश कुमार

बलरामपुर अस्पताल के नए निदेशक डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज दिलवाना उनकी प्राथमिकता है। निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश फरवरी में रिटायर हो गए थे। उसके बाद से सीएमएस डॉ. संजय तेवतिया कार्यवाहक निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब डॉ. दिनेश कुमार को बलरामपुर अस्पताल का नया निदेशक बना दिया गया है। डॉ. दिनेश इससे पहले मातृ एवं शिशु कल्याण, परिवार कल्याण महानिदेशालय में निदेशक पद पर तैनात थे।

Leave A Reply