UP में शराब पर बम्पर ऑफ़र के विरोध में उतरी AAP, संजय सिंह ने किया प्रदर्शन का ऐलान, योजना को बताया ‘असली शराब घोटाला’
यूपी के सभी जिलों में 29 मार्च को विरोध प्रदर्शन, सभी से जुटने की अपील
इंडिन्यूज लाइन, लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के शराब पर बम्पर ऑफ़र की योजना की आम आदमी पार्टी (AAP) नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कड़ी निंदा करते हुए प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। संजय सिंह ने कहा कि इसके विरोध में AAP आगामी 29 मार्च को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करेगी। संजय सिंह ने एक्स पर यह जानकारी दी है।
एक के बदले एक शराब की बोतल मुफ़्त देने की योजना ‘असली शराब घोटाला’
सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा की एक के बदले एक शराब की बोतल मुफ़्त देने की योजना ‘असली शराब घोटाला’ है। पार्टी का आरोप है कि सरकार समाज को शराब की लत लगाने के लिए जानबूझकर ऐसे प्रोत्साहन योजनाओं का प्रचार कर रही है, जिससे न केवल स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा बल्कि सामाजिक और आर्थिक समस्याएँ भी बढ़ेंगी।
Related Posts