एटा डिपो की बस में छूटा रूपयों से भरा बैग, परिचालक ने किया सुपुर्द, ईमानदारी पर बोला यात्री- धन्यवाद UPSRTC..

प्रबंध निदेशक ने की तारीफ, कहा- हमें अपने चालक- परिचालक पर गर्व है

0 168

Indinewsline, Lucknow:
एटा डिपो की बस से यात्री के छूटे बैग को परिचालक ने उसे एक घंटे बाद वापस सुपुर्द कर ईमानदारी दिखाई। प्रबंध निदेशक ने उसकी तारीफ की। कहा कि हमें अपने चालक- परिचालक पर गर्व है।

एटा से कासगंज के लिए रवाना हुई थी बस, में मिरहची के लिए यात्री बैग समेत बैठा
एटा डिपो की अनुबंधित बस यूपी 82 टी 2724 मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे कासगंज के लिए रवाना हुई थी। बस में मिरहची जाने के लिए एक यात्री बैग समेत बैठा। मिरहची आने पर वह बगैर बैग लिए ही बस से उतर गया। कासगंज पहुंचने पर जब सारे यात्री उतर गए तो परिचालक प्रवेश शर्मा ने बस में घूमकर निरीक्षण किया।

बस में मिला बैग, जिसे परिचालक ने एटा बस स्टैंड पर उसके प्रभारी को जमा कराया
इसी बीच प्रवेश को एक बैग मिला जिसे उसने एटा बस स्टैंड पर उसके प्रभारी को जमा कर दिया। तभी करीब एक घंटे बाद यात्री अपना बैग ढूंढते हुए एटा बस स्टैंड पर पहुंच गया। यहां परिचालक प्रवेश शर्मा ने प्रभारी से संपर्क कर उसे उसका बैग सुपुर्द कर दिया। बैग में करीब 5100 रुपए और उसके जरूरी कागज और दवाएं थी।

यात्री ने चालक व परिचालक के ईमानदारी की तारीफ करते हुए परिवहन निगम को किया धन्यवाद
यात्री ने चालक व परिचालक के ईमानदारी की तारीफ करते हुए परिवहन निगम को धन्यवाद किया। उसने निगम की बसों से यात्रा के लिए लोगों को प्रेरित करने की बात कही। वहीं प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने कहा कि हमें अपने चालक व परिचालक पर गर्व है।

Leave A Reply