U-WIN पोर्टल से अब तक 1.52 करोड़ बच्चों का टीकाकरण, इसमें सीतापुर अव्वल

टीकाकरण से ही नवजात, शिशु एवं बाल मृत्यु दर में आई कमी

0 109

Indinewsline, Lucknow:
यू-विन पोर्टल के माध्यम से अब तक शून्य से पांच साल तक की आयु के 1.52 करोड़ बच्चों टीकाकरण हो चुका है। प्रदेश में यू-विन पोर्टल से टीका लगवाने में सीतापुर जनपद पहले स्थान पर है।

चिकित्सा शिक्षा एव स्वास्थ्य प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि टीकाकरण के कारण ही नवजात, शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी आई है। शून्य से पांच साल तक की आयु के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पाने के लिए ही पिछले साल मार्च में भारत सरकार द्वारा यू-विन पोर्टल लांच किया गया था।

इसके साथ ही सेवाओं के डिजटलीकरण की प्रक्रिया में भी यह अहम कदम है। देश का नवजात टिटेनस और पोलियो से मुक्त होना नियमित टीकाकरण के सफलतम उदाहरण हैं।
गर्भवती और बच्चों के टीकाकरण की प्रक्रिया को

डिजिटल बनाने के लिए यू-विन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की हुई थी शुरुआत
प्रमुख सचिव श्री शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण की प्रक्रिया को डिजिटल बनाने के लिए यू-विन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई थी। इस संबंध में लखनऊ में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुआ था। इसमें जिला स्तरीय प्रशिक्षणार्थियों को यू-विन के क्रियान्वयन का प्रशिक्षण और दिशा-निर्देश दिए गए थे।

यू-विन पोर्टल से आये अच्छे परिणाम


उन्होंने बताया कि इसके अच्छे परिणाम सामने आये हैं। यू-विन से वैक्सीन सत्रों की योजना, लाभार्थियों का पंजीकरण और उन्हें लगाए गए टीकों की जानकारी रियल टाइम में अपडेट की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि यू-विन, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (ई-विन) तथा कोविन से लिंक है।

कोविन पोर्टल की तर्ज पर हुई थी हुए यू- विन की लॉन्चिंग
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय गुप्ता ने बताया कि कोविन पोर्टल की तर्ज पर शुरू हुए यू- विन के लॉन्च को लगभग एक साल हो चुका है। इस दौरान पोर्टल पर कुल 47.68 लाख गर्भवतियों का पंजीकरण हुआ है। जिसके सापेक्ष 43.01 लाख गर्भवतियों का टीकाकरण किया जा चुका है। एक साल से कम आयु के 1.04 करोड़ बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। एक से पांच साल के पंजीकृत 52.31 के सापेक्ष लगभग 48 लाख बच्चों को टीका लग चुका है।

अब तक कुल 27,67,780 सत्रों की हुई प्लानिंग
उन्होंने बताया कि अब तक कुल 27,67,780 सत्रों की प्लानिंग की गयी है। जिसके सापेक्ष 27,07,624 सत्र आयोजित किये जा चुके हैं। प्रदेश में यू-विन पोर्टल के माध्यम से टीका लगवाने में सीतापुर जनपद पहले स्थान पर है।

Leave A Reply