AAP UP यूथ विंग के सचिव बने अनिकेत चौधरी, जिम्मेदारी मिलने पर बोलें- ‘बेरोजगारी का मुद्दा सड़क से लेकर सदन तक उठाऊंगा’

प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना ने दी स्वीकृति

0 235

Indinewsline, Lucknow:
आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली, पंजाब, गोवा, गुजरात के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अनिकेत चौधरी को उत्तर प्रदेश यूथ विंग का सचिव बनाया है। प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना की स्वीकृति से अनिकेत को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनिकेत लगातार ने सात वर्षों से AAP में रहकर सक्रिय भूमिका निभाई।

अनिकेत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल एवं सभी वरिष्ठ नेताओं का जताया आभार


अनिकेत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल एवं सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा की पार्टी ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर भरोसा ज़ताया है। मैं चौबीस घंटे तन-मन-धन से पार्टी की सेवा के लिए तत्पर रहूंगा।

मोदी- योगी सरकार ने नौजवानों के सपनों पर पानी फेर दिया
अनिकेत ने कहा की देश और प्रदेश में लाखों नौजवान बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और हज़ारों ने आत्महत्या कर ली। मोदी- योगी सरकार ने नौजवानों के सपनों पर पानी फेर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी में बेरोजगार नौजवानों के हक, अधिकार के लिए सड़क से सदन तक आवाज उठाऊंगा। अनिकेत कई आंदोलन में योगी सरकार के कार्यकाल में दर्जनों बार हिरासत में लिए गए थे।

Leave A Reply