लखनऊ के जानकीपुरम पीएचसी के आयुष्मान मंदिर को कायाकल्प अवार्ड, लगातार दूसरी बार मिला यह सम्मान

उत्कृष्ट स्वच्छता, मरीजों की देखभाल, संक्रमण नियंत्रण एवं समग्र प्रबंधन में वर्ष 2023-24 के लिए मिला कायाकल्प का पुरस्कार

0 134

Indinewsline, Lucknow:
लखनऊ के जानकीपुरम स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर को उत्कृष्ट स्वच्छता, मरीजों की देखभाल, संक्रमण नियंत्रण एवं समग्र प्रबंधन में वर्ष 2023-24 के लिए कायाकल्प का पुरस्कार मिला है। लगातार दूसरी बार यह पुरस्कार जीता है, इससे पहले वर्ष 2022-23 में भी इसे यह सम्मान मिला था।

नोडल अधिकारी ने जानकीपुरम पीएचसी प्रभारी प्रदान किया सम्मान


सीएमओ कार्यालय में कायाकल्प के नोडल अधिकारी डॉ. विनय मिश्रा ने जानकीपुरम पीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज को सम्मान प्रदान किया।

नौ प्राथमिक केंद्रों का कायाकल्प के लिए हुआ था मूल्यांकन


अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत आने वाले नौ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प के लिए मूल्यांकन किया गया था। जिसमें से तीन स्वास्थ्य केंद्रों को प्रमाणित किया था। इन केंद्रों को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई, जिसका उपयोग अस्पताल प्रबंधन को सुदृढ़ करने और कर्मियों को प्रोत्साहित करने में किया जाएगा।

बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में किए जा रहे सुधारों को दर्शाता है यह सम्मान


यह उपलब्धि केंद्र के चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और प्रबंधन की सतत मेहनत एवं समर्पण का परिणाम है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह पुरस्कार प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में किए जा रहे सुधारों को दर्शाता है। स्वास्थ्य कर्मियों का निरंतर प्रयास एवं समर्पण इस तरह की उपलब्धियों को संभव बनाता है।

Leave A Reply