देशभर में एनएचएम कर्मी देंगे ज्ञापन, यूपी कर्मचारी संघ के महामंत्री योगेश को मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
एक देश, एक पॉलिसी सक्रियता का संकल्प लेते हुए प्रस्ताव भी पारित
Indinewsline, Patna/Lucknow:
पूरे देश में 18 मार्च को एनएचएम कर्मियों की मांगों को उठाने के लिए सभी राज्यों के डीएम को ज्ञापन दिए जाएंगे। इसके साथ ही अखिल भारतीय स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) महासंघ ने अपने द्वितीय त्रैवार्षिक अधिवेशन में एक देश, एक पॉलिसी के सिद्धांत को लागू करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने का संकल्प लेते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया है।
महासंघ के विभिन्न राज्यों के पदाधिकारियों ने पटना की अधिवेशन में लिया हिस्सा
![]()
महासंघ का द्वितीय त्रैवार्षिक अधिवेशन बिहार की राजधानी पटना स्थित आईएमए हॉल में 15 एवं 16 फरवरी को सम्पन्न हुआ। इसमें महासंघ के विभिन्न राज्यों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। अधिवेशन में संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के उत्तर प्रदेश के महामंत्री योगेश उपाध्याय को अखिल भारतीय मंत्री का दायित्व सौंपा गया। साथ ही संजय यादव को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
अधिवेशन में आगामी तीन वर्षों की कार्ययोजना पर हुई विस्तार से चर्चा
Related Posts