लखनऊ: चारबाग के रेलवे स्टेडियम में अंतर्मण्डलीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का उद्घाटन, DRM बोलें- खेल जीवन का अनिवार्य अंग
पहले दिन फिरोजपुर और मुरादाबाद मंडलों की टीमों के बीच खेला गया क्रिकेट
Indinewsline, Lucknow:
मुकेश कुमार
लखनऊ के चारबाग स्थित रेलवे स्टेडियम में गुरूवार को अंतर्मण्डलीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के DRM एस. एम. शर्मा ने इसका उद्घाटन किया था। पहले दिन फिरोजपुर और मुरादाबाद मंडलों की टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। मैच से पूर्व मंडल रेल प्रबंधक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय पूछते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
खेल जीवन का अनिवार्य अंग, आपसी सौहार्द तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का सशक्त माध्यम
![]()
मौके पर मंडल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा ने कहा कि खेल जीवन का अनिवार्य अंग एवं आपसी सौहार्द तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने सभी टीमों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने की अपेक्षा जताई।
23 फरवरी तक चलेगी यह प्रतियोगिता, उसी दिन होगा फाइनल
Related Posts