वाराणसी कैंट के अलावा शिवपुर एवं काशी स्टेशनों से भी चलेंगी मेला स्पेशल ट्रेनें, GM ने किया था निरीक्षण, दिए निर्देश
श्रद्धालुओं एवं यात्रियों के आवागमन, सर्कुलेटिंग एरिया में एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट निर्धारित करने, यात्री आश्रय, सुरक्षा एवं संरक्षा तथा भीड़ प्रबंधन संबंधी अनेक बिन्दुओं की समीक्षा
Indinewsline, Lucknow: Mukesh Kumar
वाराणसी कैंट स्टेशन पर महाकुंभ एवं महाशिवरात्रि पर्व पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए शिवपुर एवं काशी स्टेशनों से भी मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन कराने पर भी विचार किया गया है।
उत्तर रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बुधवार को अपने अफसरों के साथ वाराणसी जं., काशी एवं शिवपुर रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करने के बाद बैठक में इन योजनाओं तथा संभावनाओं पर चर्चा की। लखनऊ के उत्तरी रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कुलदीप तिवारी ने यह जानकारी दी।
GM ने यात्रियों को आश्रय में ठहराव से लेकर उनके गंतव्य तक सुगमता से पहुंचाने के लिए की गई सभी व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा
निरीक्षण में महाप्रबंधक ने श्रद्धालुओं एवं यात्रियों के आवागमन, सर्कुलेटिंग एरिया में एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट निर्धारित करने, यात्री आश्रय, सुरक्षा एवं संरक्षा तथा भीड़ प्रबंधन संबंधी अनेक बिन्दुओं की समीक्षा की।
उन्होंने यात्रियों को आश्रय में ठहराव से लेकर उनके गंतव्य तक सुगमता से पहुंचाने के लिए की गई सभी व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा। इसके बाद उन्होंने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री आश्रय तथा सुविधाओं का अवलोकन भी किया।
शिवपुर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए यात्रियों से ई-टिकटिंग प्रणाली अपनाने को कहा
महाप्रबंधक ने वाराणसी जं. से शिवपुर तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए रेलपथ की संरक्षा को परखा। शिवपुर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए यात्रियों से जानकारी लेते हुए उन्हें ई-टिकटिंग प्रणाली अपनाने को कहा। साथ ही डिजिटल लेन-देन की सुविधा का अधिकतम लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित किया। इसके बाद महाप्रबंधक ने काशी स्थित मालवीय ब्रिज का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान ये अफसर भी रहे मौजूद
निरीक्षण में वाराणसी के रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा, अपर लाल जी चौधरी सहित मंडल के विभिन्न विभागों के शाखाध्यक्ष, स्टेशन निदेशक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।