मिल्कीपुर में सपा प्रत्याशी की हार पर बोले अखिलेश- 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी
अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशी के हार के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वह एक विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में ये 'चार सौ बीसी' नहीं चलेगी।
Indinewsline, Lucknow:
अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशी के हार के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वह एक विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी। इस बात को भाजपा वाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था। उन्होंने कहा कि PDA मतलब 90 प्रतिशत जनता ने ख़ुद अपनी आँखों से ये धांधली देखी है।
Related Posts