PNB का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 102.8 फीसदी बढ़ा
वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही व 9 महीनों के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की
Indinewsline, Lucknow:
पंजाब नैशनल बैंक (PNB) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही व 9 महीनों के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ वर्ष दर वर्ष आधार पर 102.8 फीसदी बढ़कर 4508 करोड़ रूपये हो गया है जो बीते साल इसी अवधि में 2223 करोड़ रूपये था।
ROA तीसरी तिमाही में 0.58% से बढ़कर 1.03% हुआ
PNB के प्रबंध निदेशक एवं CEO अशोक चंद्र ने बताया कि आस्तियों पर प्रतिलाभ (ROA) वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 0.58% से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 1.03% हो गया है। इक्विटी पर प्रतिलाभ (ROA) वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 12.45% से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 19.22% हो गया।
बैंक का NNI वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में ₹10293 करोड़ से बढ़कर ₹11032 करोड़ हुआ
Related Posts