PNB का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 102.8 फीसदी बढ़ा

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही व 9 महीनों के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की

0 171

Indinewsline, Lucknow:
पंजाब नैशनल बैंक (PNB) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही व 9 महीनों के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ वर्ष दर वर्ष आधार पर 102.8 फीसदी बढ़कर 4508 करोड़ रूपये हो गया है जो बीते साल इसी अवधि में 2223 करोड़ रूपये था।

ROA तीसरी तिमाही में 0.58% से बढ़कर 1.03% हुआ
PNB के प्रबंध निदेशक एवं CEO अशोक चंद्र ने बताया कि आस्तियों पर प्रतिलाभ (ROA) वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 0.58% से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 1.03% हो गया है। इक्विटी पर प्रतिलाभ (ROA) वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 12.45% से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 19.22% हो गया।

बैंक का NNI वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में ₹10293 करोड़ से बढ़कर ₹11032 करोड़ हुआ

उन्होंने बताया कि बैंक का शुद्ध ब्याज आय (NNI) वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में ₹10293 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में ₹11032 करोड़ हो गई, जो वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 7.2% का सुधार दर्शाता है। सकल NPA अनुपात में वर्ष दर वर्ष 215 BPS का सुधार होकर दिसंबर 23 के 6.24% से यह दिसंबर 24 को 4.09% हो गया।
NPA अनुपात में वर्ष दर वर्ष 55 BPS का सुधार, दिसंबर 23 के 0.96% से यह दिसंबर 24 को 0.41% हुआ

वहीं शुद्ध NPA अनुपात में वर्ष दर वर्ष 55 BPS का सुधार होकर दिसंबर 23 के 0.96% से यह दिसंबर 24 को 0.41% हो गया। वैश्विक कारोबार दिसंबर 2023 के ₹22,90,742 करोड़ से दिसंबर 2024 को वर्ष-दर-वर्ष 15.25% बढ़कर ₹26,39,991 करोड़ हो गया।

वैश्विक जमाराशियों में वर्ष-दर-वर्ष 15.58% की वृद्धि दर्ज
CEO ने कहा कि वैश्विक जमाराशियों में वर्ष-दर-वर्ष 15.58% की वृद्धि दर्ज की गई जो दिसंबर 2023 के ₹13,23,486 करोड़ से बढ़कर दिसंबर 2024 को ₹15,29,699 करोड़ हो गया। वैश्विक अग्रिम में वर्ष-दर-वर्ष 14.79% की वृद्धि हुई, जो दिसंबर 2023 के ₹9,67,256 करोड़ से बढ़कर दिसंबर 2024 में ₹11,10,292 करोड़ हो गया। रिटेल-कृषि-एमएसएमई (रैम) अग्रिम में वर्ष-दर-वर्ष 16.43% की वृद्धि दर्ज़ की गई, जो दिसंबर 2023 के ₹5,12,327 करोड़ से बढ़कर दिसंबर 2024 को ₹5,96,482 करोड़ हो गया।

Leave A Reply