लखनऊ: कुष्ठ जागरूकता अभियान की शुरुआत, MLC बोलें- इसके लिए करें जागरुक
सरकार ने साल 2027 तक कुष्ठ उन्मूलन का रखा लक्ष्य
Indinewsline, Lucknow:
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर MLC मुकेश शर्मा ने गुरूवार को बलरामपुर अस्पताल में कुष्ठ जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान कार्यक्रम के उद्घाटन पर MLC ने कहा कि लोगों को कुष्ठ के प्रति जागरूक करें। अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग करें और कुष्ठ रोगियों का पता लगाकर उनका इलाज शुरू करें।
13 फरवरी तक चलेगा यह अभियान
![]()
इसके साथ ही कुष्ठ को लेकर लोगों में जो भ्रांतियां है उन्हें भी दूर करें। MLC ने कहा कि सरकार ने साल 2027 तक कुष्ठ उन्मूलन का लक्ष्य रखा है और इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। यह अभियान 13 फरवरी तक चलेगा।
कुष्ठ रोगियों का एमडीटी के माध्यम से किया जाता है नि:शुल्क इलाज
![]()
राज्य कुष्ठ अधिकारी डॉ. जया देहलवी ने बताया कि इस साल आइये मिलकर जागरूकता फैलायें, भ्रांतियों को दूर भगायें, कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट न जाये थीम के साथ यह दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोगियों का इलाज मल्टी ड्रग ट्रीटमेंट (एमडीटी) के माध्यम से नि:शुल्क किया जाता है। एमडीटी से इलाज के बाद इस रोग के दोबारा होने की सम्भावना कम होती है। इस रोग से पीड़ित व्यक्ति की करेक्टिव सर्जरी की जाती है और मरीज को श्रम ह्रास के बदले 12 हजार रूपये दिए जाते हैं। साल 2024-25 में प्रदेश भर में 9755 नए कुष्ठ रोगी पाए गए हैं।
कुष्ठ माइकोबैक्टीरियम लेप्रे नामक जीवाणु के कारण होने वाला संक्रामक रोग
Related Posts