लखनऊ में विश्व NDT दिवस पर निकाली जागरूकता रैली, मच्छरजनित बीमारियों से बचाव का दिया संदेश

गोष्ठी और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आदि के माध्यम से लोगों को मच्छर जनित बीमारियों के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में दी जानकारी

0 122

Indinewsline, Lucknow:
विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग (वर्ल्ड नेगलेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज डे यानि NDT) दिवस पर गुरूवार को मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। इसके अलावा गोष्ठी और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आदि के माध्यम से लोगों को मच्छर जनित बीमारियों डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और फाइलेरिया आदि के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में जानकारी दी गई।

विद्यालयों में वेक्टर जनित रोगों को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली


CMO डॉ. N.B. सिंह ने बताया कि जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रितु श्रीवास्तव व उनकी टीम ने एम्बेड परियोजना के सहयोग से विद्यालयों में वेक्टर जनित रोगों को लेकर जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता गोष्ठी की और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। साथ ही विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इसके अलावा जनपद की 10 मलिन बस्तियों में जागरूकता कार्यक्रम और सीएचसी इंदिरानगर पर कैनोपी लगाकर आने वाले लोगों को जागरूक किया गया।

फाइलेरिया से बचाव, उपचार और लक्षणों की दी गई जानकारी


इसके साथ ही संस्था सेंटर फॉर एड्वोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफोर्म के माध्यम से लोगों को फाइलेरिया से बचाव, उपचार और लक्षणों की जानकारी देने के साथ ही फाइलेरियारोधी दवा खाने के लिए प्रेरित किया। संस्था द्वारा नगर पंचायत गोसाईंगंज, आयुष्मान आरोग्य मन्दिर कासिमपुर बिरुहा और रहमत नगर में फाइलेरिया पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। यह नुक्कड़ नाटक राजकीय यूपी सैनिक स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। इन छात्राओं ने लगभग 500 लोगों तक 10 फरवरी से शुरू हो रहे सर्वजन दवा सेवन (IDA) अभियान के तहत फाइलेरिया रोधी दवा खाने का सन्देश पहुंचाया।

थीम ‘एकजुट हो जाओ, काम करो, उन्मूलन करो’ निर्धारित


डॉ. N.B. सिंह ने बताया कि साल 2021 से वर्ल्ड एनटीडी दिवस हर साल 30 जनवरी को किसी न किसी थीम के साथ मनाया जाता है। इस साल इस दिवस की थीम ‘एकजुट हो जाओ, काम करो, उन्मूलन करो’ निर्धारित की गई है। इसका उद्देश्य लोगों को नेग्लेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज के बारे में जागरूक करना और इन बीमारियों के उन्मूलन में बढ़ते आन्दोलन में समुदाय को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

 

Leave A Reply