UP के फार्मासिस्टों का धरना-प्रदर्शन स्थगित, DG से 24 सूत्रीय मांगों पर मिला आश्वासन, जल्द करेंगे पूरा
एसोसिएशन ने शुक्रवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय को घेरकर धरना-प्रदर्शन करने का किया था ऐलान
Indinewsline, Lucknow:
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक से वार्ता में मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने शुक्रवार को अपना प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। फार्मासिस्ट संवर्ग के लम्बित वेतन, पदनाम परिवर्तन समेत 24 सूत्री मांगों पर सुनवाई नहीं होने से नाराज एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप बडोला और महामंत्री राजेंद्र कुमार सिंह पटेल समेत सभी पदाधिकारियों ने शुक्रवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय को घेरकर धरना-प्रदर्शन करने करने का ऐलान किया था। महानिदेशक ने जल्द ही फार्मासिस्टों की 24 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।
पहले स्वास्थ्य महानिदेशक व इसके बाद शासन के अधिकारियों के साथ हुई संगठन के पदाधिकारियों की बैठक
![]()
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन 24 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है। इसी के तहत गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक के साथ संगठन के पदाधिकारियों ने वार्ता की। इसके बाद शासन के अधिकारियों के साथ संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता हुई।
कार्य एवं दायित्व के अनुरूप फार्मासिस्टों के वेतन पर लिया जाएगा निर्णय
Related Posts