UP के फार्मासिस्टों का धरना-प्रदर्शन स्थगित, DG से 24 सूत्रीय मांगों पर मिला आश्वासन, जल्द करेंगे पूरा

एसोसिएशन ने शुक्रवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय को घेरकर धरना-प्रदर्शन करने का किया था ऐलान

0 168

Indinewsline, Lucknow:
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक से वार्ता में मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने शुक्रवार को अपना प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। फार्मासिस्ट संवर्ग के लम्बित वेतन, पदनाम परिवर्तन समेत 24 सूत्री मांगों पर सुनवाई नहीं होने से नाराज एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप बडोला और महामंत्री राजेंद्र कुमार सिंह पटेल समेत सभी पदाधिकारियों ने शुक्रवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय को घेरकर धरना-प्रदर्शन करने करने का ऐलान किया था। महानिदेशक ने जल्द ही फार्मासिस्टों की 24 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

पहले स्वास्थ्य महानिदेशक व इसके बाद शासन के अधिकारियों के साथ हुई संगठन के पदाधिकारियों की बैठक


राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन 24 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है। इसी के तहत गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक के साथ संगठन के पदाधिकारियों ने वार्ता की। इसके बाद शासन के अधिकारियों के साथ संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता हुई।

कार्य एवं दायित्व के अनुरूप फार्मासिस्टों के वेतन पर लिया जाएगा निर्णय


मौजूद अधिकारियों ने फार्मासिस्टों के 24 सूत्रीय मांग पत्र के प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से चर्चा की। इसमें अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि कार्य एवं दायित्व के अनुरूप फार्मासिस्टों के वेतन पर निर्णय लिया जाएगा। पदनाम परिवर्तन पर शासन के अधिकारी सहमत हुए एवं शीघ्र ही इसका प्रस्ताव कार्मिक को भेजने का आश्वासन दिया। इसके अलावा संवर्ग के पुनर्गठन, पदों के सृजन के मानक में संशोधन पर एक कमेटी बनाकर निर्णय लेने की बात की गई।

केंद्र सरकार की तरह न्यूनतम योग्यता करने आदि मुद्दों पर बनी सहमति


उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की तरह न्यूनतम योग्यता करने, ट्रॉमा सेंटर में फार्मासिस्ट के पदों के सृजन के प्रस्ताव भेजने, राष्ट्रीय कार्यक्रम में दवाओं का वितरण एवं रख रखाव फार्मेसी संवर्ग से कराने, जनपद में ड्रग वेयरहाउस से चिकित्सालयों में औषधि विभाग द्वारा पहुंचाने, फार्मेसी संवर्ग की वरिष्ठता सूची दो माह के अंदर तैयार करने, फार्मासिस्टों की एसीपी शासनादेश अनुसार लगाने एवं स्थानांतरण सत्र में स्थानांतरण की प्रक्रिया शासनादेश के अनुरूप करने एवं जनपदों में फार्मासिस्टों के नॉन फंक्शनल वेतनमान, स्थाईकरण, वार्षिक वेतन वृद्धि, जीएफ का भुगतान एवं सेवानिवृत्ति के पश्चात की किए जाने वाले भुगतान समय पर कराए जाने के निर्देश जारी करने पर सहमति बनी।

शासन में सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की अध्यक्षता में हुई बैठक
महामंत्री अतुल मिश्रा के मुताबिक शासन में बैठक सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की अध्यक्षता में हुई। वार्ता में शासन स्तर से विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण धीरेंद्र सिंह सचान, महानिदेशक डॉ. आर पी एस सुमन, निदेशक पैरामेडिकल डॉ. रंजना खरे, अनु सचिव राजेंद्र कुमार, डिप्लोमा फार्मेसी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला, महामंत्री राजेंद्र कुमार सिंह पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा, उपाध्यक्ष सालिक राम त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय उपस्थित रहे।

Leave A Reply