*LUCKNOW IMA की ओर से जरूरतमंदों को बांटें गए कंबल, विधायक सरोज कुरील बोलीं- सभी लोग मदद को आगे आएं*
भीषण ठंड में इस कंबल से जरूरतमंदों को काफी मदद मिलेगी- विधायक
Indinewsline, Lucknow:
रिवर बैंक स्थित IMA (Indian Medical Association) भवन में कंबल वितरण किए गए।
IMA की ओर से हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कानपुर की घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने अध्यक्ष डॉ. सरिता सिंह, सचिव डॉ. संजय सक्सेना, पूर्व अध्यक्ष डॉ. जेडी रावत, निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार अस्थाना, डॉ. विनीता मित्तल, डॉ. कौशर जायसवाल, डॉ. वीरेंद्र कुमार आदि के साथ नबीउल्लाह रोड बस्ती के जरुरतमंद लोगों को कंबल बांटा।
भीषण ठंड में इस कंबल से जरूरतमंदों को मिलेगी काफी मदद
Related Posts