लखनऊ के फार्म हाउस में बिना अनुमति काट डाले एक दर्जन से अधिक सागवान के पेड़, अफसर ने खुद न जाकर रिटायर्ड कर्मी को भेजा
बीबीडी के टेरा खास गांव के पास सतरिख रोड पर आर्षा माधव रेजीडेंसी के पास है फार्म हाउस
Indinewsline, Lucknow:
बीबीडी के टेरा खास गांव में क्रांसिग के पास सतरिख रोड पर स्थित फार्म हाउस में बिना अनुमति एक दर्जन से अधिक सागवान के हरे पेड़ काटे डाले गए। सूचना पर वन विभाग के अफसर ने रिटायर्ड कर्मचारी को ही जांच के लिए भेजा। फार्म हाउस के बाहर गेट पर ताला लटकता देख कर्मी वापस लौट गया। दूसरे दिन विभाग के अफसर जांच के बजाय चुप्पी मारकर बैठे रहे।
मौके पर न जाकर अफसर ने जांच को भेजा रिटायर्ड कर्मचारी, गेट पर ताला लटका देख वापस लौटा
![]()
बीबीडी के टेरा खास गांव के पास सतरिख रोड पर आर्षा माधव रेजीडेंसी के पास फार्म हाउस है। फार्म हाउस में ही करीब 40 से 50 पेड़ हैं। इसमें सागवान के भी पेड़ हैं। तीन दिन पहले विभाग की बिना अनुमति एक दर्जन से अधिक सागवान के हरे पेड़ काटे गए। विभाग के इंस्पेक्टर अजितेश जोशी ने बताया कि इसके लिए अनुमति नहीं ली गई है। मौके पर उन्होंने विभाग के ही रिटायर्ड कर्मचारी को जांच के लिए भेज दिया।
विभाग के इंस्पेक्टर ने नहीं की जांच, मामला दबाकर बैठे
Related Posts