भाजपा शासित राज्यों में राहुल गांधी पर दर्ज हो रही FIR, प्रमोद तिवारी बोले- मोदी सरकार के विरूद्ध जारी रहेगा कांग्रेस का संघर्ष

महाकुंभ में आगजनी में ढ़ाई सौ से अधिक कॉटेज के राख होने पर भी गंभीर चिन्ता जताई

0 97

Indinewsline, Lucknow:
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने असम में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होनें कहा कि राहुल गांधी ने विपक्ष के धर्म का पालन करते हुए केन्द्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का सवाल उठाया है। राहुल गांधी संविधान और संवैधानिक संस्थाओं की स्वायतता की रक्षा की आवाज उठा रहे हैं।

उन्होने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हो रही एफआईआर से बेपरवाह कांग्रेस देश में संविधान और संवैधानिक संस्थाओं के मोदी सरकार के दुरूपयोग के विरूद्ध संघर्ष को मजबूती के साथ जारी रखेगी।

महाकुंभ में आगजनी में ढ़ाई सौ से अधिक कॉटेज के राख होने पर भी गंभीर चिन्ता जताई
प्रमोद तिवारी ने महाकुंभ में हुई भीषण आगजनी में ढ़ाई सौ से अधिक कॉटेज के राख होने पर भी गंभीर चिन्ता जताई है। उन्होने सेक्टर उन्नीस में गीता प्रेस के शिविर समेत विभिन्न कॉटेज में आगजनी की इस घटना को सरकार के महाकुंभ में हर दृष्टिकोण से अभेद्य सुरक्षा के दावे की कमजोरी बताया है।

सरकार आगजनी से प्रभावित शिविरों का तत्काल पुर्नवास कराए
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने सरकार से कहा है कि वह आगजनी से प्रभावित शिविरों का तत्काल पुर्नवास कराए। वहीं उन्होने आगजनी में पांच श्रद्धालुओं के जख्मी होने पर इन सभी की बेहतर सरकारी चिकित्सा सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। उन्होनें कहा कि यह घटना देश विदेश से महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की आस्था तथा विश्वास और सनातन संस्कृति की सुरक्षा के लिए भी सरकारी प्रबन्धों की समीक्षा का एक बड़ा मुददा उजागर कर गया है।

बांग्लादेश के घुसपैठिये के सीमा में प्रवेश व निजी क्षेत्र में नौकरी को लेकर भी बोला हमला
बांग्लादेश के एक घुसपैठिये के सीमा में प्रवेश तथा एक निजी कारोबारी क्षेत्र में नौकरी को लेकर भी राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी को दोषी करार दिया। उन्होनें कहा कि अन्र्तराष्ट्रीय सीमा की रखवाली की पूरी जिम्मेदारी भाजपा की केन्द्र सरकार की है।

सीमा से बांग्लादेशी आखिर देश के अंदर कैसे दाखिल हुआ?
उन्होने सवाल उठाया कि सीमा से बांग्लादेशी आखिर देश के अंदर कैसे दाखिल हुआ और कैसे वह व्यापारिक प्रतिष्ठान पर लम्बे समय तक नौकरी करता रहा? राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि इसका जबाब सीधे तौर पर मोदी सरकार को देना चाहिए।

उन्होने कहा कि बांग्लादेशी का देश के अंदर रहना और फर्जी अभिलेखों के सहारे नकली नागरिकता के साथ महाराष्ट्र के नामी शहर पुणे में कपड़े की दुकान पर बेरोक टोंक नौकरी करना सीमा सुरक्षा के लिए चिंताजनक है। वहीं उन्होनें कहा कि केन्द्र की मौजूदा भाजपा सरकार और महाराष्ट्र की भाजपा सरकार को भी इसके लिए दोषी करार देते हुए इन्हें भी राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में लापरवाही के लिए सह अभियुक्त बनाया जाना चाहिए।

Leave A Reply