भाजपा शासित राज्यों में राहुल गांधी पर दर्ज हो रही FIR, प्रमोद तिवारी बोले- मोदी सरकार के विरूद्ध जारी रहेगा कांग्रेस का संघर्ष
महाकुंभ में आगजनी में ढ़ाई सौ से अधिक कॉटेज के राख होने पर भी गंभीर चिन्ता जताई
Indinewsline, Lucknow:
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने असम में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होनें कहा कि राहुल गांधी ने विपक्ष के धर्म का पालन करते हुए केन्द्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का सवाल उठाया है। राहुल गांधी संविधान और संवैधानिक संस्थाओं की स्वायतता की रक्षा की आवाज उठा रहे हैं।
उन्होने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हो रही एफआईआर से बेपरवाह कांग्रेस देश में संविधान और संवैधानिक संस्थाओं के मोदी सरकार के दुरूपयोग के विरूद्ध संघर्ष को मजबूती के साथ जारी रखेगी।
महाकुंभ में आगजनी में ढ़ाई सौ से अधिक कॉटेज के राख होने पर भी गंभीर चिन्ता जताई
प्रमोद तिवारी ने महाकुंभ में हुई भीषण आगजनी में ढ़ाई सौ से अधिक कॉटेज के राख होने पर भी गंभीर चिन्ता जताई है। उन्होने सेक्टर उन्नीस में गीता प्रेस के शिविर समेत विभिन्न कॉटेज में आगजनी की इस घटना को सरकार के महाकुंभ में हर दृष्टिकोण से अभेद्य सुरक्षा के दावे की कमजोरी बताया है।
Related Posts