Indinewsline की पड़ताल: लखनऊ के चंदियामऊ में काट डाले लाखों के बेशकीमती पेड़, अफसरों की सांठगांठ से बगैर अनुमति चलाया आरा
Indinewsline की टीम ने लखनऊ के BBD इलाके के गांवों का किया दौरा
Indinewsline, Lucknow Team:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों वन विभाग के स्थानीय अफसरों व लकड़ी माफियाओं की सांठगांठ से प्रतिबंधित करने बेसकीमती पेड़ काटे जा रहे हैं। Indinewsline की टीम ने लखनऊ के BBD (बाबू बनारसी दास) इलाके के गांवों का दौरा किया तो यहां लगातार वन विभाग से बगैर अनुमति पेड़ों को काटने की बात पता चली।
सेंट मदर टेरेसा स्कूल के पीछे गोमती किनारे लाखों के पेड़ काटे
![]()
टीम BBD के चंदियामऊ गांव के पास पहुंची तो पता चला कि यहां सेंट मदर टेरेसा स्कूल के पीछे गोमती नदी के किनारे तलहटी पर लाखों के पेड़ काटे गए हैं। सूत्रों के मुताबिक लकड़ी माफियाओं ने चोरी- चुपके विभाग के अफसरों की मिलीभगत से लाखों रूपए के प्रतिबंधित पेड़ काट डाले।
जंगली वनस्पति, ऑक्सिजनी और फलदार पेड़ों पर चलाया आरा
![]()
करीब पांच एकड़ में फैले जंगल में कई प्रजातियों के जंगली वनस्पति, ऑक्सिजनी और फलदार पेड़ शामिल रहे। इसमे करीब आठ नीम, दो फरेंद, कई पकडिय़ां, चिलबिल, गुलर, सिंगड़ी, जामुन आदि के पेड़ काटकर उठा ले गए। मौके पर पेड़ तो नहीं मिले लेकिन उनके कटे हुए कुछ अंश मिले। कुछ को मिट्टी से दबा दिया गया तो कुछ को खर- पतवारों से ढका गया था। ताकि किसी को कोई जानकारी न मिले।
टीम को देख सहमे ग्रामीण, बोले- ‘साहब यहां लगातार पेड़ों की कटाई होती है’
Related Posts