आउटसोर्स कर्मियों का उत्पीड़न करने वाले अफसरों पर होगी सख्त कार्रवाई, ओपी राजभर सरकार को कराएंगे अवगत

श्रमिकों को भी जोड़ते हुए उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास व बिजली से जोड़कर मुख्य धारा में लाया जाएगा

0 84

Indinewsline, Lucknow:
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि प्रधानमंत्री जिस प्रकार एक देश एक विधान एक शिक्षा नीति लागू करना चाहते हैं। उसी तरह श्रमिकों को भी जोड़ते हुए उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास व बिजली से जोड़कर मुख्य धारा में लाया जाएगा।

पांच लाख जीरो पॉवर्टी लाइन स्कूल के तहत निर्धन व्यक्तियों को ढूंढा


मंत्री राजभर ने कहा कि पार्टी की तरफ से प्रदेश के पांच लाख जीरो पॉवर्टी लाइन स्कूल के तहत ऐसे निर्धन व्यक्तियों को ढूंढा गया है। जिन्हे इसका लाभ दिलाया जाएगा। वह गौतम पल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में आईटी सेल की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर भी मौजूद रहे।

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के उत्पीड़न की शिकायत अब सरकार तक पहुंचेगी


आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष धर्म प्रकाश चौधरी ने कहा कि जहां से भी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के उत्पीड़न की शिकायत सरकार तक पहुंचेगी। उससे मंत्री को अवगत कराकर सबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आईटी सेल को मजबूत करने एवं विभाग की योजनाओं का लाभ आम जनमानस को दिलाने के लिए कार्य किया जा रहा है। कहीं भी किसी को भटकना न पड़े इसके लिए पार्टी कार्य करेगी। इसके साथ ही प्रदेश में लगभग पांच लाख जीरो पॉवर्टी स्कीम का लाभ दिलवाने के लिए पार्टी तेजी से काम कर रही है।

Leave A Reply