UP NHM का बजट शून्य के आदेश से कर्मियों का वेतन फंसा, जल्द समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी

सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने और कर्मचारियों के वेतन भुगतान में आने वाली बाधाओं को दूर करने की अपील

0 582

Indinewsline, Lucknow:
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश (NHM) द्वारा जिलों के बजट को शून्य करने के आदेश के बाद कर्मचारियों के वेतन भुगतान में देरी हो रही है। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने और कर्मचारियों के वेतन भुगतान में आने वाली बाधाओं को दूर करने की अपील की है।

तत्काल बजट में शून्यीकरण के आदेश को वापस लेने की मांग
योगेश ने तत्काल बजट में शून्यीकरण के आदेश को वापस लेने की मांग की है। इसके अलावा समस्या का जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है। उन्होने मिशन की वर्तमान कार्यशैली पर गहरी चिंता जताते हुए भविष्य में इस प्रकार के निर्णयों को लागू करने से पहले गहन विचार-विमर्श करने का सुझाव दिया है।

अधिकांश जनपदों में वेतन बैंक में ट्रांसफर के बाद रिजेक्ट हो रहा पेमेंट
प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया कि माह के शुरूआत में इस तरह के आदेश जारी करना केवल कर्मचारियों के लिए हानिकारक साबित हो रहा है। अधिकांश जनपदों में वेतन बैंक में ट्रांसफर के बाद पेमेंट रिजेक्ट हो रहा है, जिससे पुन: वेतन भुगतान प्रक्रिया में महीनों का समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी, बल्कि भ्रष्टाचार और शोषण के रास्ते भी खुल सकते हैं।

समस्या के लिए सीधे तौर पर संबंधित विभागीय मंत्री जिम्मेदार
उन्होंने इस समस्या के लिए सीधे तौर पर संबंधित विभागीय मंत्री को जिम्मेदार ठहराया है। जिनका विभाग पर नियंत्रण नहीं दिख रहा है। कहा कि यह स्थिति दर्शाती है कि विभागीय प्रशासन में गंभीर सुधार की आवश्यकता है। प्रदेश महामंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि इस समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो संगठन आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए बाध्य होगा।

Leave A Reply