DPA लखनऊ शाखा का मतदान स्थगित, नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने जताई थी आपत्ति

निदेशक पैरामेडिक ने लखनऊ मंडल अपर निदेशक चिकित्सा को DPA लखनऊ शाखा के चुनाव संबंधी मामले की जांच भी सौंपी

0 113

Indinewsline, Lucknow:
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन (DPA) लखनऊ शाखा का 11 जनवरी को होने वाला चुनाव (मतदान) स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतनपाल सिंह सुमन ने स्थगित कर दिया है। DPA लखनऊ शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण अवस्थी की ओर से चुनाव को लेकर महानिदेशक से आपत्ति दर्ज की गई थी।

चुनाव सम्बन्धी मामले में जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश
निदेशक पैरामेडिकल की ओर से लखनऊ मंडल अपर निदेशक चिकित्सा को DPA लखनऊ शाखा के चुनाव संबंधी मामले की जांच भी सौंपी है। जिसके रिपोर्ट 15 दिन में देने को कहा है।

प्रदेश कार्यकारिणी की मनमानी और तानाशाही पर रोक लगाने का यह पहला कदम
जिला मंत्री कपिल ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी की मनमानी और तानाशाही पर रोक लगाने का यह पहला कदम है। जिले के फार्मासिस्टों की भावनाओं के अनुरूप ही महानिदेशक का स्थगन आदेश आया है।

Leave A Reply