लखनऊ में निकाली गई छतरी यात्रा, तमिलनाडु से आर्यावर्त त्रिदंडी मुख्यालय पहुंची यात्रा का राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया स्वागत
महाकुंभ प्रयागराज से बनारस होते हुए अयोध्या के बाद कुर्सी रोड स्थित अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के मुख्यालय पहुंची यात्रा
Indinewsline, Lucknow:
हिंदू राष्ट्र निर्माण एवं रामराज की स्थापना के लिए तमिलनाडु से लखनऊ पहुंची छतरी यात्रा का जमकर जगह- जगह स्वागत हुआ। महाकुंभ प्रयागराज से बनारस होते हुए अयोध्या के बाद छतरी यात्रा सोमवार को कुर्सी रोड स्थित अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के मुख्यालय तक पहुंची। यहां से गुडम्बा स्थित हनुमान मंदिर तक यह यात्रा निकाली गयी। इसी के साथ ही यह यात्रा चेन्नई तमिलनाडु प्रदेश के लिए वापस रवाना हो गयी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी समेत सभी पदाधिकारी यात्रा में हुए थे शामिल
Related Posts