IMA लखनऊ अध्यक्ष डॉ. सरिता सिंह समेत सभी पदाधिकारियों ने ली शपथ, नई कार्यकारिणी का हुआ था गठन
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी गई
Indinewsline, Lucknow:
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) लखनऊ शाखा की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को हुआ। मुख्य अतिथि ऐरा मेडिकल कॉलेज के कुलपति डॉ. अब्बास अली मेहंदी, विशिष्ट अतिथि IMA पूर्व अध्यक्ष डॉ. रुखसाना खान व डॉ. राकेश सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी। डॉ. विनीता मित्तल, डॉ. संजय सक्सेना ने अतिथियों का स्वागत व आभार जताया।
IMA लखनऊ शाखा को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम होगा- डॉ. सरिता सिंह
![]()
नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष चुनी गईं डॉ. सरिता सिंह ने कहा कि IMA लखनऊ शाखा को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया जाएगा। शपथ लेने वालों में अध्यक्ष डॉ. सरिता सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार त्रिपाठी, डॉ. अमित कुमार अग्रवाल व डॉ. एम. अलीम सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष डॉ. गुरमीत सिंह, सचिव डॉ. संजय सक्सेना, सह सचिव डॉ. रितु सक्सेना, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. सुमित सेठ व डॉ. श्वेता श्रीवास्तव आदि सदस्य शामिल रहे। एडिटर डॉ. शाश्वत विद्याधर ने भी शपथ ग्रहण किया।
Related Posts