श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर हर हाल में होगा देहरी पूजन, मथुरा जा रहे त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
पुलिस पार्टी मुख्यालय को छावनी में किया तब्दील, आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी
Indinewsline, Lucknow:
अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के नेतृत्व में गुरूवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर देहरी पूजन के लिये मथुरा जा रहे कार्यकर्ताओं के जत्थे को पुलिस ने कुर्सी रोड स्थित पार्टी मुख्यालय पर ही रोक दिया। मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे दर्जनों अफसरों ने पार्टी मुख्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया। इससे आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
छह दिसम्बर शुक्रवार को सुबह 11 बजे श्रीकृष्ण जन्म भूमि के मुख्य द्वार की देहरी पर यमुना जी के जल को अर्पण कर पूजन करने की घोषणा की है। जिसमें त्रिदंडी महासभा सहित कई संगठनों ने संयुक्त रूप से मथुरा पहुंचकर देहरी पूजन कर शौर्य दिवस मनाने का ऐलान किया है। इसके लिये देश के विभिन्न हिस्सों से कार्यकर्ता वहां पहुंच रहे हैं।
देहरी पूजन करने से प्रशासन रोक नहीं सकता- ऋषि त्रिवेदी
राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि प्रशासन भले ही मुझे और लखनऊ और आसपास के कार्यकर्ताओं को मथुरा जाने से रोक दिया हो लेकिन देश और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से मथुरा पहुंच रहे कार्यकर्ताओं को वहां की जिलाध्यक्ष छाया गौतम के नेतृत्व में देहरी पूजन करने से प्रशासन रोक नहीं सकता।
Related Posts