UBI के निःशुल्क भोजन कार्यक्रम का शुभारंभ, जरूरतमंदों को मिलेगा ताजा भोजन व फल

"गिव बैक टू सोसाइटी" थीम के तहत हुआ शुभारम्भ

0 107

Indinewsline, Lucknow:
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने संस्थापक रहे सेठ सीताराम पोद्दार की जयंती पर केंद्रीय कार्यालय में जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन देने का कार्यक्रम आरंभ किया। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ ए. मणिमेखलै ने सभी कार्यपालक निदेशकों, वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में इस पहल का उद्घाटन किया।

जरूरतमंदों को मिलेगा ताज़ा भोजन और फल
समुदाय के जरूरतमंद व्यक्तियों को ताज़ा भोजन और फल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई है। इस अवसर पर ए. मणिमेखलै ने बताया, “यूनियन बैंक में हम मानते हैं कि समुदाय को वापस देना न केवल एक जिम्मेदारी है, बल्कि एक विशेषाधिकार है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम उन लोगों तक पहुँचने का प्रयास करते हैं। जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है और एक संवहनीय भविष्य के लिए सार्थक योगदान देते हैं।”

समुदायों के पोषण और उत्थान के प्रति समर्पण की भावना से बैंक करेगा सहयोग
यह पहल यूनियन बैंक के उन समुदायों के पोषण और उत्थान के प्रति समर्पण को रेखांकित करती है, जिनकी वह सेवा करता है, और यह सुनिश्चित करता है कि प्रगति और संवहनीयता की ओर अपनी यात्रा में कोई भी पीछे न छूटे।

Leave A Reply