लखनऊ पूर्वी के विधायक ने पूरे किए वादे, अमन के परिजनों को सौंपा दो लाख का चेक, सीएम से मिलकर मांगी थी आर्थिक मदद
वादा किया था कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अनुदान प्रदान करने का निवेदन करेंगे
Lucknow, Indinewsline:
लखनऊ पूर्वी क्षेत्र के विधायक ओपी श्रीवास्तव ने अपने वादे के मुताबिक गुरूवार को विकासनगर स्थित अमन गौतम के घर पहुंचकर उसके पीड़ित परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आर्थिक सहायता के लिए दिया गया दो लाख रूपए का चेक सौंपा।
विकासनगर के सेक्टर आठ स्थित अमन गौतम की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। भाजपा विधायक ओपी श्रीवास्तव ने अमन के घर जाकर उनके परिवार वालों से मुलाकात की थी।
इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये की सहायता राशि भी दी थी। साथ ही वादा किया था कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अनुदान प्रदान करने का निवेदन करेंगे।
पीड़ित परिवार के लिए ओपी श्रीवास्तव ने सीएम के आवास पर पहुंचकर उनसे की थी मुलाकात
Related Posts