देश में अब एमडीआर टीबी को छह महीने में ठीक करने की दवाएं मिलेंगी, जाने कब उपलब्ध होगीं ये दवाएं?
केजीएमयू उत्तर प्रदेश के चिकित्सकों को एमडीआर टीबी की नई दवाओं के लिए प्रशिक्षण देगा
लखनऊ, इंडीन्यूज लाइन।
देश में नवम्बर से एमडीआर टीबी को छह महीने में ठीक करने की दवाएं उपलब्ध होंगी। केजीएमयू उत्तर प्रदेश के चिकित्सकों को एमडीआर टीबी की नई दवाओं के उपयोग के लिए प्रशिक्षण देगा। यह जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की डीडीजी टीबी डॉ. उर्वशी सिंह ने दी। वह मंगलवार को केजीएमयू के कलाम सेंटर में टीबी की जंग में एन्टी माइक्रोबियल रेजिस्टेन्स के विषय पर आयोजित एक वैज्ञानिक कार्यक्रम को आनलाइन माध्यम से संबोधित कर रही थीं। संस्थान के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग द्वारा इसका आयोजन किया गया था।
केजीएमयू उत्तर प्रदेश के चिकित्सकों को एमडीआर टीबी की नई दवाओं के लिए प्रशिक्षण देगा
केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के चिकित्सकों को एमडीआर टीबी की नई दवाओं के उपयोग के लिए संस्थान प्रशिक्षण देगा। इस आयोजन को यूएसएड तथा इंटरनेशनल यूनियन अगेंस्ट टीबी एंड लंग डिजीसेज (द यूनियन) के सहयोग से किया गया। इस वैज्ञानिक आयोजन को हाईब्रिड मोड पर कराया गया। इसमें लगभग 200 चिकित्सक कलाम सेन्टर से तथा 150 ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे। कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण इको इन्डिया नामक संस्था द्वारा पूरे देश में किया गया।
Related Posts