डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया पर बोंले अपर नगर आयुक्त-‘संक्रमण के प्रसार के साथ ही मच्छरों को पनपने से रोकना होगा’
घर में इतनी जगह हैं जहां पर मच्छर पनप सकते हैं लेकिन हम ध्यान नहीं देते-नोडल अधिकारी
लखनऊ, इंडीन्यूज लाइन।
डेंगू, मलेरिया चिकनगुनिया संक्रमण के प्रसार को रोकने के साथ ही मच्छरों को पनपने से रोकना होगा। यह ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम थोड़ी सी सावधानी बरतकर बच सकते हैं। छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो यह बीमारियाँ पास भी नहीं फटकेंगी। इन बीमारियों के लिए कहीं न कहीं हम भी जिम्मेदार हैं।
यह जानकारी अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने दी। वह राष्ट्रीय वेक्टरजनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान और स्वयंसेवी संस्था पाथ-सीएचआरआई (जीसीपीएल) के सहयोग से शहर के होटल में कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया संक्रमण के बारे में संवेदित किया गया।
कबाड़ को घर पर सहेजें नहीं इन्हें फेंक दें
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. मसूर अली सिद्दीकी ने कहा कि घर में इतनी जगह हैं जहां पर मच्छर पनप सकते हैं लेकिन हम ध्यान नहीं देते।कूलर, गमले की प्लेटें, बर्ड बाथ, टूटे बर्तन कबाड़ आदि। कबाड़ को घर पर सहेजें नहीं इन्हें फेंक दें यह मच्छरों को दावत देते हैं।
Related Posts