एनसीपी नेता Baba Siddique की हत्या पर बोंले राहुल गांधी-‘महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह से तबाह, इससे हैरान और दुखी हूं!’
सरकार को इस मामले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय होना चाहिए
नई दिल्ली, संवाददाता।
मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने
शोक जताया है। राहुल गांधी ने इस हत्याकांड को लेकर महाराष्ट्र सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह से तबाह है। सिद्दीकी एनसीपी में शामिल होने से पहले लंबे समय तक कांग्रेस के सदस्य रहे थे।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर साझा किया एक पोस्ट
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘बाबा सिद्दीकी के दुखद निधन से हैरान और दुखी हूं। इस मुश्किल वक्त में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के प्रति हैं। इस भयावह घटना ने महाराष्ट्र की खराब कानून व्यवस्था को उजागर कर दिया है। सरकार को इस मामले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय होना चाहिए।’
आज रात बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा
Related Posts