लखनऊ के बालिका इंटर कॉलेज को पांच लाख देने का ऐलान,पूर्वी के विधायक बोलें- ‘इससे छात्राओं के मूलभूत सुविधाओं का विकास होगा’
वृक्षों की कटाई छंटाई के लिए वन विभाग को दिया आदेश
लखनऊ, संवाददाता।
लखनऊ पूर्वी से विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं की मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही यहां वृक्षों की कटाई छंटाई के लिए वन विभाग को आदेश दिया है। वह कॉलेज में शनिवार को ‘स्वच्छता ही सेवा पखवारा’ के आयोजन को संबोधित कर रहे थे।
विधायक की मौजूदगी में उपस्थिति छात्राओं द्वारा ‘वोकल फॉर लोकल’ विषय पर संवाद/ सम्भाषण और ‘विकसित भारत 2047’ पर निबंध एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विधायक ओपी श्रीवास्तव ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
विकसित भारत पर निबंध व लोकल पर वोकल पर उनका सम्भाषण काफी सराहनीय
विधायक ओपी श्रीवास्तव ने छात्राओं से कहा कि आज बच्चों की ओर से जहां विकसित भारत 2024 विषय पर निबंध लिखा गया वहीं लोकल पर वोकल पर उनका सम्भाषण भी काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हम सबकी प्राथमिकता हो इसपर भी इन बच्चों की पहल आने वाले उज्जवल भारत की ओर इशार कर रही है। बच्चों का प्रयास सराहनीय है।
आगे बढने के लिए हम सबको साथ साथ भी चलना होगा।
Related Posts